Hi everyone,
Hope you are having a great time.Today I wanna post my own poem.Hope you will like it.
Here it is :-
- Written By Bharat Singh (By Me)
Hope you are having a great time.Today I wanna post my own poem.Hope you will like it.
Here it is :-
दिल में गम है या ख़ुशी,
ये आँखें सब कह जाती है,
कभी हंसती और हंसाती है,
हर पल ख्वाब नए सजाती है,
प्यार में हर इक बात को,
बस आँखें ही समझाती है,
जो बात जुबां से नहीं होती,
ये आँखें ही बतलाती है,
जब दर्द कभी हमें होता है,
हौले से अश्क गिराती है,
ये आँखें है इनको समझो,
ये आँखें सब कह जाती है .
- Written By Bharat Singh (By Me)
mast bhai...mast lines hai.
ReplyDelete